Backlink Ka Matlab Kya Hai Aur Kaise Banaye

क्या दोस्तों आप लोग जानना चाहते है Backlink Ka Matlab Kya Hai Aur Kaise Banaye. दोस्तों अगर आप ब्लॉगिंग करते हैं और आपकी कोई वेबसाइट है, तो आपने बैकलिंक के बारे में कभी ना कभी तो सुना ही होगा बैकलिंक बनाकर हम अपनी नई हो या पुरानी वेबसाइट पर traffic ला सकते हैं और off page seo में बैकलिंक का बहुत बड़ा रोल होता हैं 

और अगर आपको AdSense approval नहीं मिल रहा, तो AdSense approval में भी आपको बैकलिंक से थोड़ी मदत मिल सकती हैं, AdSense approval मिलने की संभावना बढ़ सकती हैं और अगर आपको AdSense approval पहले से मिला है तब भी बैकलिंक की मदद से आप अपनी वेबसाइट पर ज्यादा traffic ला सकते है और अपनी इनकम को बढ़ा सकते हैं

Backlink Ka Matlab Kya Hai Aur Kaise Banaye
Backlink Ka Matlab Kya Hai Aur Kaise Banaye

आज के इस लेख में हम बैकलिंक क्या है, बैकलिंक का मतलब क्या है, बैकलिंक के प्रकार और बैकलिंक कैसे बनाएं यह जानकारी और बैकलिंक के बारे में अन्य डिटेल जानकारी यह सभी जानकारी आज के इस लेख में हम देखने वाले हैं 

Backlink Ka Matlab Kya Hai Aur Kaise Banaye? बैकलिंक क्या हैं ?

ब्लॉगिन में  Backlink Ka Matlab Kya Hai Aur Kaise Banaye , अपनी वेबसाइट अथवा आर्टिकल का लिंक किसी अन्य वेबसाइट मे डालना उनके आर्टिकल में लगाना जिससे दोनों वेबसाइट एक दूसरे से कनेक्ट हो जाती है l मतलब एक web page दूसरे web page से कनेक्ट हो जाता है l

अगर मैं इसको आपको आसान भाषा में और example के साथ बताऊ तो, अगर मेरी एक वेबसाइट है जिस पर ज्यादा ट्रैफिक नहीं आता और उसकी authority भी काम है, जिसका नाम A हैं और मेरी दूसरी वेबसाइट है जिस पर बहुत ज्यादा ट्रैफिक आता है और उसकी authority भी ज्यादा है जिसका नाम B हैं l अगर मेने B वेबसाइट पर एक आर्टिकल लिखा और उसमें मैंने मेरे A वेबसाइट के आर्टिकल का लिंक लगा दिया l

जिससे क्या होगा अगर मेरा B वेबसाइट का आर्टिकल रैंक कर जाता है तो उसमें जो ट्रैफिक आएगा उसमें से उसमें से थोड़ा ट्रैफिक मेरी A वेबसाइट पर भी चला जाएगा जिससे मेरी A वेबसाइट को बूस्ट मिलेगा और धीरे-धीरे मेरी A वेबसाइट भी रैंक करने लगेगी इसे ही हम backlink बोलते हैं और बैकलिंक इसी प्रकार काम करता हैं 

Types of Backlinks

बैकलिंक के मुख्य दो अलग-अलग प्रकार होते है, जिसमें Do-follow और No-Follow यह दोनों हैं l इन दोनों में से किसी भी प्रक्रिया से आप बैकलिंक बना सकते है और अपनी वेबसाइट पर अच्छा खासा ट्रैफिक ला सकते हैं 

इश्से भी पढ़े:- Online Paisa Kaise Kamaye Ghar Baithe -12 तरीके 2024 में

#1 Do-follow backlink

Do-follow यह बैकलिंक बहुत ही पावरफुल होता है और यह आसानी से नहीं मिलता, अगर आपको यह मिल जाता है तो आपकी वेबसाइट पर भर भर के ट्रैफिक आ सकता है l अगर आप Do-follow बैक लिंक बनाना चाहते हैं तो इसको आप कई तरीकोंसे बना सकते हैं जिसमें से कुछ तरीके आपको नीचे दिए गए हैं जिसको देखकर आप आसानी से Do-follow बैकलिंक बना सकते हैं

  • Guest Post करके बैकलिंक : अगर आप गेस्ट पोस्ट करके बैंक बनाना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपनी वेबसाइट से रिलेटेड high authority वाली 4 से 5 वेबसाइट फाइंड करनी है और उन वेबसाइट के मालिक कौन से आपको डायरेक्ट बात करनी है और guest post के लिए रिक्वेस्ट डालनी हैं l जब वेबसाइट का मालिक आपकी रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर देगा तब आप उसे वेबसाइट पर gust post डाल सकते हैं और अपनी वेबसाइट के लिए बहुत ही पावर फुल Do-follow बैकलिंक ले सकते हैं
  • Organic Traffic से बैकलिंक : अगर आप ऑर्गेनिक तरीके से बैकलिंक बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कुछ भी करने की आवश्यकता नहीं है बस आपको अपनी वेबसाइट पर हाई क्वालिटी आर्टिकल डालते रहना है और अगर कोई ब्लॉगर आपके आर्टिकल को पड़ेगा तो आपको आसानी से बैकलिंक दे देगा
  • Domain Redirection करके बैकलिंक : अगर आप Domain Redirection की मदत से बैकलिंक बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक पुराना expiry domain खरीदना होगा जिसके बैकलिंक पहले से बने होने चाहिए खरीदने के बाद उसके सारे बैकलिंक आपको 301 रीडायरेक्शन की मदद से अपनी वेबसाइट पर ट्रांसफर कर देने जिससे आपको आसानी से बैकलिंक मिल जाएंगे

#2 No-follow backlink

No-follow यह भी एक पावरफुल बैंकिंग हैं l अगर आप No-follow बैकलिंक बनाना चाहते हैं तो यह आप कई तरी कोंन से बना सकते हैं जिसमें से कई तरीके आपको नीचे दिए गए हैं

  • Comment करके बैकलिंक : अगर आप कमेंट करके बेकलिंग बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको blogging से रिलेटेड high authority वेबसाइट फाइंड करनी है और उन वेबसाइट में जो आर्टिकल है उनके कमेंट में आपको उस आर्टिकल से आपने क्या सीखा यह लिखना है और अपनी वेबसाइट का लिंक देना है और जब वेबसाइट ओनर आपकी कमेंट को अप्रूव कर देगा तो आपको एक बेकलिंग मिल जाएगा
  • Wikipedia से बैकलिंक : अगर आप विकिपीडिया से बैकलिंक बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले विकिपीडिया पर आपका अकाउंट बनाना होगा वहां पर आपको आपकी वेबसाइट से रिलेटेड आर्टिकल ढूंढने हैं और उन आर्टिकल में और जानकारी add करनी है और वहां पर अपनी वेबसाइट का लिंक लगा देना है वहां से भी आपका बहुत ही पावरफुल backlink बन जाएगा 

Backlink Ka Matlab Kya Hai Aur Kaise Banaye – बैकलिंक कैसे बनाएं?

अगर आप अपनी वेबसाइट के लिए high quality Backlink बनाना चाहते हैं तो इसके लिए एक सबसे आसान तरीका है जिसे आप आसानी से कर सकते हैं अगर आप इस तरीके से बैकलिंक बनना चाहते हैं तो इसके लिए आपको नीचे दिए गए पॉइंट्स का पालन कीजिए

  • backlink बनाने के लिए सबसे पहले आपको आपकी वेबसाइट के nich से रिलेटेड high DA और PA वाली वेबसाइट फाइंड करनी है
  • बाद में वहां पर आपको एक अच्छा आर्टिकल ढूंढना है जो गूगल पर first page पर रैंक कर रहा हो
  • उस आर्टिकल को आपको एक बार अच्छे से ध्यान पूर्वक  पढ़ लेना है
  • पढ़ने के बाद उस आर्टिकल में नीचे आपको कमेंट का का ऑप्शन दिखेगा
  • वहां पर आपको इस आर्टिकल से आपने क्या सीखा और इस आर्टिकल के बारे में कुछ अच्छी बातें बतानी है और वहां पर आपको अपनी वेबसाइट का लिंक भी ऐड कर देना है
  • और कमेंट को रिक्वेस्ट के लिए डाल देना है बाद में जब भी वेबसाइट का मालिक आपकी कमेंट को दिखेगा तो तुरंत approve कर देगा और वहां से आपको बहुत ही आसानी से बैकलिंक मिल जाएगा 
  • और यह प्रक्रिया आपको कई वेबसाइटों के साथ करनी है

निष्कर्ष: Backlink Ka Matlab Kya Hai Aur Kaise Banaye

Backlink Ka Matlab Kya Hai Aur Kaise Banaye

आज के इस आर्टिकल में हमने Backlink Ka Matlab Kya Hai Aur Kaise Banaye यह जानकारी आपको डिटेल में देने की कोशिश की है जिससे इस आर्टिकल को पढ़कर आप आसानी से बैकलिंक बना सकते हैं अगर आपको हमारे आर्टिकल में कुछ शंका या त्रुटि लगती है तो आप हमें नीचे कमेंट कर सकते हैं

FAQs:-Backlink Ka Matlab Kya Hai Aur Kaise Banaye

Backlink Ka Matlab Kya Hai Aur Kaise Banaye

Backlink एक लिंक है जो तभी बनाया जाता है जब एक वेबसाइट से दूसरे वेबसाइट को जोड़ा जाता है l

क्या Backlink वास्तव में वेबसाइट को रैंक करने में मदद करता है

बैकलिंक SEO में सबसे महत्वपूर्ण चीजों में से एक है क्योंकि वह गूगल जैसे Search Engine को प्रदर्शित करते हैं कि आपकी वेबसाइट के पास बड़े वेबसाइट से आपका वेबसाइट लिंक कर रहे हैंl

Hello Guys Welcome To Hindi Me Kaise Ish Website Par Aapko How to guide, Tech, Blogging, Tips and Tricks Guides Hindi Language Ma Aapko Bahut Kuch Sikhne Ko Mielga.

Leave a Comment