Online Paisa Kaise Kamaye Ghar Baithe -12 तरीके 2024 में

दोस्तों और कोई चाहता है “Online Paisa Kaise Kamaye Ghar Baithe”. इसीलिए लोग गूगल में डेली यह सर्च करते रहते हैं की “Online Paise Kaise Kamaye Jaye” , “google se online earning kaise kare“, “internet se paise kaise kamaye ” ya online earning kaise ki jayeetc. लोगों को पैसे इसीलिए चाहिएताकिउनसे वह अपने ज़रूरतें चीजों को पूरे कर सके.

उम्र बढ़ाने के साथ-साथबहुत सी जिम्मेदारियां भी बढ़ती रहती है और अगर आप अभी से पैसे कमाने के तरीके केबारे में जान लेते हैं तोआपका तो चांदी ही चांदी है. लोग बहुत तरीकों से पैसे कमाते हैं जैसे Job  करके,अपने खुद का Business स्टार्ट करके, या फिर ऑनलाइन तरीकों से और भी बहुत सारे उपाय है जिसके जरिए से आप Ghar Baithe Online Se Paise Kama Sakte Ho. आप अभी यह सोच रहे होंगे कि आखिर Online Paisa Kaise Kamaye Ghar Baithe? क्या यह सच हैया फिर मैं मजाक कर रहा हूं.

Online Paisa Kaise Kamaye Ghar Baithe

यह कोई मजाक नहीं है. आप चाहे तो आसानी सेऑनलाइन यानी Internet से पैसे कमा सकते हैं. दुनिया में ऐसे लाखों करोड़ों लोग है जो घर बैठे पैसे कमा रहे हैं । ना उनको कहीं बाहर जाना पड़ता है,नहीं किसी के नीचे काम करना पड़ता है । लेकिन इसके लिए भी कुछ टैलेंट यानी काला की जरूरत है । ऐसा नहीं है कि आपके पास कोई टैलेंट नहीं है, ऊपर वाला हर किसी को कुछ ना कुछ टैलेंटदेकर धरती पर भेजता है । आपके पास जो टैलेंट है, आप उसके जरिए से ऑनलाइन से आसानी से पैसे कमा सकते हैं। बस आपको उसे टैलेंट को पहचानने की जरूर होता है।  

Online Paisa Kaise Kamaye Ghar Baithe 2024

आज के टाइम में कोई लिखने में अच्छा हैया फिर कोईगाना गाने में । सबके पासअलग-अलगकी कला होती है। हम दूसरे से वह चीजसीखते हैं जो हमें पता नहीं होती। वैसे ही आप अपने ट्रेड के जरिए से “Online Se Ghar Baithe Paise Kama Sakte Hai” और यह कोई गलत बात भी नहीं है ।

तो आज के इस पोस्ट “Online Paisa Kaise Kamaye Ghar Baithe” 2024 मैं आपको 20 ऐसे तरीके के बारे मेंबताने वाले हैंजिसे आप आसानी सेघर बैठे पैसे कमा सकते हैं और इनमें सेऐसा कोई भी तरीका नहीं है जो झूठ है।

  1. Blogging से Online Paise Kaise Kamaye?
  2. Youtube से Online Paise Kaise Kamaye?
  3. Freelancing से Online Paise Kaise Kamaye?
  4. Affiliate Marketing Se से Online Paise Kaise Kamaye?
  5. Instagram से Online Paisa Kaise Kamaye Ghar Baithe?
  6. Facebook से Online Paise Kaise Kamaye?
  7. Content Writing से Online Paise Kaise Kamaye?
  8. URL Shortner से Online Paise Kaise Kamaye?
  9. Video Editing से Online Paise Kaise Kamaye?
  10. WhatsApp Channel से Online Paise Kaise Kamaye? 
  11. Data Entry से Online Paisa Kaise Kamaye Ghar Baithe?
  12. Captcha Solve से Online Paisa Kaise Kamaye Ghar Baithe?

Online Online Paisa Kaise Kamaye Ghar Baithe – 12 तरीके

Online पैसे कमाने के लिए जरूरी चीज
आज के टाइम मेंऑनलाइन पैसे कमानापहले जितना मुश्किल था उतना नहीं है। आज के टाइम मेंबहुत आसानी से आप पैसे कमा सकते हैंबस उसके लिए आपके पास कुछ-कुछ जरूरी चीज होना बहुत ही जरूरी है। जोकि नीचेनिम्नलिखित रूप में दर्शाया गया है।

  • सबसे पहले आपके पास Laptop या फिर एक Computer होना बहुत ही जरूरी है।
  • सबसे जरूरीआपके पास एक इंटरनेट Connection होना चाहिए। ( अगर आपके Area में कोई भी इंटरनेट कनेक्शन नहीं हैतो आप अपने Mobile इंटरनेट से भी काम चला सकते हैं)।
  • इंटरनेट का Knowledge ज्यादा नहीं तो थोड़ा बहुत जानकारी भी जरूरी होता है।
  • आपके पास ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए कम से कम एक कोई जरिया होना भी बहुत ही जरूरी है।
  • सबसे बड़ी बात मेहनत लगन और डीजे यह तीनों चीजऑनलाइन पैसे कमाने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है। ऊपर बताए गए जितने भी चीज आपके ऊपर है लेकिन यह 3 चीज अगर आपके पास नहीं है तो आप कभी भी ऑनलाइन पैसे नहीं कमा सकते हैं।

Online Paisa Kaise Kamaye Ghar Baithe

आप मेरे द्वारा दिए गए 12 तरीके को कोफॉलो करकेघर बैठे हर महीने बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं । लेकिन आप इन 12 तरीके को समझ करपढ़े और उन्हें फॉलो करें।

Online Paisa Kaise Kamaye Ghar Baithe -10 तरीके 2024 में
Online Paisa Kaise Kamaye Ghar Baithe

#1 – Blogging से Online Paisa Kaise Kamaye Ghar Baithe?

अगर आप ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे मेंसोच रहे हैं, तो आप इसकी शुरुआत एक Blog/Website बनाकर पैसे कमा सकते हैं । आज के टाइम में ब्लॉगिंग एक जरिया है जिसके जरिए से बहुत सारे लोग लाखों रुपए कमा रहे हैं । यह एक Internet काएक महत्वपूर्ण और समाकलित अंग बन गया है। जिसके कारणउसकी Popularity दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रही है।

Blogging से आप अपनी जानकारी औरविचार लिखकरब्लॉक पोस्ट के जरिए सेइंटरनेटकी सहायता से लोगों केपास पहुंचा सकते हैं।

Blogging आज के टाइम में काफी Advance हो चुका है। इसके लिए आपकोइसके बारे में जानकारी बहुत हीजरूरी है।

#2 – YouTube से Online Paise Kaise Kamaye?

Youtube गूगल का एक पार्टनर है जिससे लोग Video डालकर बहुत सारे पैसे कमाते हैं । यह दुनिया कादूसरा सबसे बड़ा सर्च इंजन है। लेकिन YouTube से पैसे कमाना इतना भी इजी नहीं है आपके पास कोई कला होना भी बहुत ही जरूरी है। ऐसा नहीं की Youtube चैनलआज बनाएं कल पैसे कमा सकते हैं।

Youtube से पैसे कमाने के लिए कौन सा Criteria पूरा होना चाहिए:-

  1. सबसे पहले आपको यूट्यूब पर आपका एक चैनल होना चाहिए।
  2. आप जो भी वीडियो बनाते हैं वह आपका Original Content होना चाहिए।
  3. Youtube से पैसे कमाने के लिएआपका चैनल Monetize भी होना जरूरी है मोनेटाइज होने के लिए आपको 4000 Watch Hours और 1000 Subscriber होना बहुत ही जरूरी है।
  4. उसके बाद जब आपका Youtube से पैसे कमाने के लिए सभी Criteria पूरा हो जाएतब आपको Adsense मैं Apply  करनापड़ता है फिर युटुबआपका अकाउंट को Review करके Approve कर देता है फिर आपके वीडियो पर ऐड आने लगता है ।

और भी बहुत से ऐसे तरीके हैंजिसके माध्यम से आप यूट्यूब सेऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।इसके लिए आप Affiliate Marketing और Sponsorship Video बनाकर भी पैसे Earn कर सकते हैं।

#3 – Freelancing से Online Paise Kaise Kamaye?

अगर आप लिखने में बहुत अच्छे हैं तो यह प्लेटफॉर्म आपके लिए बहुत हीबढ़िया है । आप Freelancing मैं Content Writing  करके बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं। यहां से आपकोअच्छी खासी इनकमकर सकते हैंऔर आपका जो भी जरूरतमंद है चीज खरीद सकते हैं।

यदि आप English में अच्छे हैंऔर English मैं Content लिख सकते हैं। तो आपको English मैं पोस्ट लिखकर महीने का 500 से 1000 Dollar$ पैसे कमा सकते हैं।

#4 – Affiliate Marketing Se से Online Paise Kaise Kamaye?

Affiliate Marketing से ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका में से एक है। आप अपना ब्लॉग, Youtube चैनल बनाकरया फिर आप अपना जितना भी सोशल मीडिया साइट पर पर Affiliate Marketing का लिंकऐड करकेआप पैसे कमा सकते हैं।  क्योंकि Affiliate Marketing से बहुत सारा पैसे कमाए जा सकता है।

इसमें बहुत सी Amazon, Flipkart जैसे बहुत बड़े-बड़े कंपनी शामिल है। अगर आप इन साइट पर मौजूद प्रोडक्ट का लिंक अपने Blog या फिर Social Media पर डालते हैं और उसमें कोई क्लिक करके उसे प्रोडक्ट को खरीदना है तो आपको उसका कमीशन मिलता है। Affiliate Marketing क्या मदद से लोग हर महीने लाखों रुपए कमा रहे हैं ।

#5 – Instagram के मदत से Online Paisa Kaise Kamaye Ghar Baithe?

Instagram आज के टाइम में पैसे कमाने का बहुत बढ़िया जरिया है। इस पर आप किसी एक Nich को चुने जो बहुत ही पॉपुलर है लोगों के बीच में । जिसे लोग काफी ज्यादा पसंद करते हैं। उसके बाद आपको इंस्टाग्राम परइस Niche के ऊपर पेज बनाना होगा। और उसे Page पर रेगुलर इस Niche के ऊपर Reels, Post बनाकर शेयर करें। जब आपका फेस पर अच्छे लाइक , कमेंट और फॉलो आने लगेंगे।

तब आप इस नीचे के Related Product Promotion, Page Promotion, Sponsor Video बनाकर बहुत सारे पैसे आप कमा सकते हैं।

#6 – Facebook से Online Paise Kaise Kamaye?

जैसे आज के टाइम में लोग YouTube पर लोग वीडियो बनाकर यूट्यूब से पैसे कमा रहे हैं ठीक उसी तरह आप फेसबुक पर अपना वीडियो डालकर पैसे कमा सकते हैं ।

जैसे कि आप YouTube पर Manoj Dey को जानते होंगे उन्होंने सबसे पहले YouTube पर चैनल बनाए और जो फेमस हो गएफिर फेसबुक पर अपना पेज बनाएं और उसी तरह का वीडियो या फिर उनका डेली लाइफ के ऊपर वीडियो अभी डालकरमहीने में लाखों रुपए कमा रहे हैं ठीक है आप इस तरह आप भी आप अपना Facebook पर पेज बनाकर वीडियो डालकर लाखों रुपए कमा सकते हैं।

#7 – Content Writing से Online Paise Kaise Kamaye?

अगर आप ऑनलाइन पैसे कमाने के सोच रहे हैं, तो आप Content Writing करके पैसे कमा सकते हैं। आस्क डेली लाइफ में बहुत से ऐसे लोग है जिनको टाइम नहीं मिलता है लिखने के लिए तब वह Content Writer को हायर करते हैं। और उनसे Content लिखवाते हैं फिर उसके बदले उनको कुछ चार्ज भी देते हैं।

अगर आप Hindi, English, Marathi, Punjab आदि किसी भी भाषा में Content Writing कर सकते हैं और घर बैठे आसानी से लाखों रुपए कमा सकते हैं।

#8 – URL Shortner से  Online Paise Kaise Kamaye?

इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे URL Shortner वेबसाइट है लेकिन उनमें से बहुत सि Fake और बहुत ही कम Payout प्रदान करते हैं। इसीलिए मैंने कुछ अच्छे और ज्यादा Payout प्रदान करते हैं उनका लिस्ट नीचे दिया हूं जिसके मदद से आप ज्यादा पैसेकमा सकते हैं।

  1. Bitly
  2. Tiny.cc
  3. Sniply
  4. Blink
  5. Tiny URL
  6. Cuttly
  7. Owly
  8. Click Mete
  9. T2m
  10. Rebrandly

#9 – Video Editing से Online Paise Kaise Kamaye?

आज के समय में Internet में लोग पढ़ने से ज्यादा देखना पसंद करते हैं । जिसके कारण Video Editing की मांग काफी ज्यादा बढ़ गई है। Internet पर आपको बहुत सी कंपनियां मिल जाएगी जो Video Editing के लिए आपको मोटा पैसा देने के लिए तैयार हो जाते हैं। आप अपने लिए अपने लिए Video Editing करके भी बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं।

अभी आप सोच रहे होंगे कि मैं कैसे Video Editing करके पैसे कमा सकता हूं। जैसे कि ऊपर हमने बताएं YouTube, Facebook पर वीडियो बनाकर आप बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं ठीक उसी तरह YouTube Channel और Facebook Page बनाकर उन पर वीडियो अपलोड कर  के पैसेकमा सकते हो।

#10 – WhatsApp Channel से Online Paise Kaise Kamaye?

जैसे की हाल ही में आपको पता ही होगा WhatsApp  ने अपना चैनल बनाने का फीचर Enable कर दिया है। तो आप अपना WhatsApp Channel बनाकर पैसे कमा सकते हैं ।

अब आप यह सोच रहे होंगे कि WhatsApp Channel बनाकर पैसे कैसे कमाए।इसके लिए आपको अपने व्हाट्सएप चैनलपर लगातार कुछ महीने तक एक Niche पर Content Publish करना पड़ेगा। जिसको धीरे-धीरेआपकी अच्छी Public बन जाए।

उसके बाद Affiliate Marketing, Sponsorship जो ऊपर हमने पोस्ट पर बताए हैं इस तरह आप Affiliate Marketing का लिंक डालकर और Sponsorship Post बनाकर बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं।

#11 – Data Entry से Online Paisa Kaise Kamaye Ghar Baithe?

अगर आप Typing में अच्छे हैं तो घर बैठे Data Entry करके बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं। इस काम को करने के लिए आपकोबहुत अधिक धैर्य और सटीकता की झरुरत होता है। इसमें आपको स्क्रीन परदिखने वाली अक्षर को देखकर लिखना होता है।

# 12 – Captcha Solve करके Online Paisa Kaise Kamaye Ghar Baithe?

आजकल के इंटरनेट पर बहुत सारे वेबसाइट उपलब्ध है जो की Captcha Solve करकेआप डेली कुछ ना कुछ पैसे कमा सकते हैं। 

इश्से भी पढ़े:- Google Mera Naam kya hai

Online पैसे कमाने के फायदे क्या है?

Online से पैसे कमाने का बहुत सारे फायदे है।जिनके बारे मेंहम आपको नीचे बिस्तर मेंबताए हुए हैं:

  • आप ऑनलाइन पर आपके मन चाहे जितना पैसे कमा सकते हैं । Online से पैसे कमाने की कोई लिमिट नहीं होती है।
  • Online पैसे कमाने से आपके काफी कम समय में बहुत सारे लोग जान जाते हैं।
  • आप Online पर काम कहीं पर पर और कभी भी कर सकते हैं। उसके लिए आपको Particular Place की जरूरत नहीं पड़ता है। बस आपके पास एक Laptop और Phone होना जरूरी है।
  • आप Online से पैसे कमाने के लिए यहां पर आप Part Time या फिर Full Time किसी भी प्रकार से Online Se Paise Kama Sakte Hai.

FAQs:- Online Paisa Kaise Kamaye Ghar Baithe

Online Paise Kaise Kamaye Ghar Baithe?

Social Media और YouTube सबसे आसान जरिया है इसके मदद से आप Online Paise कमा सकते हैं घर बैठे।

Online पैसे कमाने के लिएकौन-कौन से तरीके हैं?

आप ऑनलाइन से पैसे कमाने के लिए 10 तरीका  को फॉलो कर सकते हैं जो कि हमने ऊपर विस्तार में बताए हैं।

Online से पैसे कमाने का फायदा क्या होता है?

Online से पैसे कमाने का फायदा सबसे बड़ा यह होता है आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ता है और आपको किसीके Under में रहकर काम नहीं करना पड़ता है। Online से पैसे कमाने के लिएआप ही अपना Boss हो आप ही सब कुछ अपना हो।

अंतिम शब्द – Online Paisa Kaise Kamaye Ghar Baithe 2024

आज केइस पोस्ट में हमने आपको Online Paisa Kaise Kamaye Ghar Baithe – कमाने के 12 तरीके बताए हैं । जिनकी मदद से आप घर बैठे Online से पैसे कमा सकते हैं। अगर इससे जुड़े हुए संबंधित आपको कोई भी मदद चाहिए, तो इस पोस्ट के ऊपर कमेंट करके पूछ सकते हैं या फिर सोशल मीडिया पर आप मुझे फॉलो करके वहां भी पूछ सकते हैं। मैं आपको जल्द ही रिप्लाई करने के लिए कोशिश करूंगा।

मुझे आशा है कि आपको मेरे दिए गए जानकारी जरूर पसंद आया होगा। अगर ऐसा है, अगर आपको मेरा यह पोस्ट अच्छा लगा है तो आप अपने दोस्त को शेयर करें। अगर आप ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में विस्तार में सीखना चाहते हैं, तो आप हमारे Hindi Me Kaise Blog पर बने रहिए हम इस Blog पर Online Earning के संबंध पोस्ट डालते रह ते। 

Hello Guys Welcome To Hindi Me Kaise Ish Website Par Aapko How to guide, Tech, Blogging, Tips and Tricks Guides Hindi Language Ma Aapko Bahut Kuch Sikhne Ko Mielga.

Leave a Comment