Google Adx Ke Madat Se Paise Kaise Kamaye

दोस्तों अगर आप भी 2024 में पैसे कमाना चाहते हैं तो स्वागत है आपका आज के इस लेख में Google Adx Ke Madat Se Paise Kaise Kamaye जानेंगे l आज के इस लेख को पढ़ने के बाद आप आसानी से 2024 में घर बैठे लाखों रुपए कमा सकते हैं l आज के इस लेख में हम जानेंगे Google Adx Ke Madat Se Paise Kaise Kamaye 2024 में।

2024 में बहुत सारे ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके है उसमें से एक तरीका है Google adx, शायद आपने इसका नाम पहले भी सुना होगा, तो अगर आपको पता नहीं तो आपको बता दे की Google adx खुद गूगल का एक प्रोडक्ट है, जिस पर आप ट्रस्ट कर सकते हैं।

Google Adx Ke Madat Se Paise Kaise Kamaye

Google Adx Ke Madat Se Paise Kaise Kamaye
Google Adx Ke Madat Se Paise Kaise Kamaye

तो आज क़े इस लेख में हम google adx के बारे में स्टेप बाय स्टेप यानी Google क्या है?, Google Adx Ke Madat Se Paise Kaise Kamaye और फ्री में वेबसाइट कैसे बनाएं यह सभी जानकारी आज के इस लेख में हम डिटेल जानने वाले।

गूगल एडीएक्स क्या हैं? (What is Google adx)

तो दोस्तों सबसे पहले देखते है गूगल एडीएक्स (Google adx) क्या हैं – What is Google adx? I गूगल एडीएक्स का पहला नाम double click था, अभी हम इसको गूगल एडीएक्स यानी गूगल एक्सचेंज भी बोलते हैं।

गूगल एडीएक्स एक मार्केट प्लेस हैं l यहां पर जो advertiser होते हैं वह Publishers को ads सेल करते हैं l यानी जो publishers होते है वह advertiser की ऐड अपनी वेबसाइट पर चलनेके/ दिखाने के पैसे लेते है और यहां से publishers महीने के लाखों रुपए कमाते हैं।

और एडीएक्स में आप दो तरह के अकाउंट होते हैं जिसमें सबसे पहला है MA account जिसका मतलब है Manage account अगर आपका MA account है तो आपकी earning गूगल ऐडसेंस के थ्रू बिना किसी दिक्कत के डायरेक्ट आपके खाते में जमा हो जाएगी।

और दूसरा अकाउंट जो गूगल एडीएक्स पे बना सकते हैं वह हे MI account जिसका मतलब है manage inventory l MI account जो होता है उसका पूरा कंट्रोल, जिस सर्टिफाइड कंपनी से हम उस अकाउंट को लेते हैं उनके पास होता है और इस अकाउंट की earning भी हमें वही कंपनी देती हैं l अब आप समझ ही गए होगे की गूगल एडीएक्स क्या है और किस तरह काम करता हैं अब हम देखते google adx से घर बैठे लाखों रुपए कैसे कमाए 2024 में।

गूगल एडीएक्स से पैसे कैसे कमाए ? – how to earn money using google adx

अगर आप गूगल एडीएक्स (google adx) से दिन के लाखों रुपए कमाना चाहते हैं l तो इसके लिए आपकी एक वेबसाइट होनी चाहिए जिसको आप WordPress पर भी बना सकते हैं WordPress एक ऐसी वेबसाइट है जिस पर हम हमारा खुद का domain और hosting लेकर एक प्रोफेशनल वेबसाइट बना सकते हैं। 

और अगर आपका अभी ज्यादा बजट नहीं है तो आप free blogger प्लेटफार्म पर वेबसाइट बना सकते है, आपकी जानकारी के लिए बता दे की blogger एक गूगल का ही प्रोडक्ट हैं l यहां पर आप सिर्फ 500 से लेकर 600 रुपए का एक domain लेकर आसानी से वेबसाइट बना सकते है और अगर आप फ्री में भी बनाना चाहते हैं तो आप ब्लॉगर पर बिल्कुल फ्री में बना सख तेह blogspot domain पर।

जब आपके पास एक वेबसाइट हो जाएगी तब आपको उस वेबसाइट को google adx क़े लिए अप्लाई कर देना हैं l अप्लाई करने के बाद कुछ ही दिनों में आपको सफलतापूर्वक google adx का approval मिल जाएगा बस आपको यह बात ध्यान में रखनी है कि वेबसाइट को aproval मैं डालते समय आपकी वेबसाइट का ट्रैफिक महीने का 40k से लेकर 50k तो होना चाहिए।

इश्को भी पढ़े:- Backlink Ka Matlab Kya Hai Aur Kaise Banaye

Approval मिल जाने के बाद आपको ads सेटअप करनी हैं l ads सेटअप हो जाने के बाद आपकी वेबसाइट पर ऐड चलना शुरू हो जाएगी और तब आपको google adx की तरफ से आपके आर्टिकल में, वेबसाइट में जो ads दिखेगी उसके आपको पैसे मिलेंगे जितने ज्यादा लोग आपकी वेबसाइट पर आएंगे उतने ही आपको ज्यादा पैसे मिलेंगे यहां से ही आप google adx की मदत से महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं।

और अगर एक बार आपकी वेबसाइट पर ज्यादा ट्रैफिक आना शुरू हो जाता है तो आप बाद में उस पर affiliate marketing भी कर सकते है और आपकी इनकम को आगे चलकर बढ़ा सकते हैं और भी कई तरी कौनसें आप अपनी वेबसाइट को monetize कर सकते हैं।

Blogger पर फ्री में वेबसाइट कैसे बनाए ? how to create free website

अगर आप फ्री में वेबसाइट बनना चाहते हैं तो blogger इस गूगल के प्लेटफार्म से बना सकते हैं इस पर आपको किसी भी प्रकार का पैसा देने की जरूरत नहीं क्योंकि यह बिल्कुल फ्री है अगर आप ब्लॉगर पर वेबसाइट बनना चाहते हैं तो नीचे दिए गए पॉइंट्स का पालन कीजिए।

  • सबसे पहले आपको blogger इस ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा जाने के बाद आपके सामने नीचे दिए फोटो अनुसार इंटरफेस ओपन हो जाएगा।

  • यहां पर आपको अपनी वेबसाइट का नाम डालना है नाम डालने के बाद आपको Next के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • Next के बटन पर क्लिक कर देने के बाद आपके सामने नीचे दिए गए फोटो अनुसार इंटरफेस ओपन हो जाएगा।

  • वहां पर आपको वेबसाइट का url डालना होता है url डालने के बाद आपको next के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • Next के बटन पर क्लिक कर देने के बाद आपको डिस्प्ले नाम पूछा जाएगा वह आपको वहां पर डालना है डालने के बाद आपको finish के बटन पर क्लिक कर देना है।
  • Finish के बटन पर क्लिक कर देने के बाद आपकी फ्री में  वेबसाइट बनाकर तैयार हो जाएगी और अगर इस वेबसाइट में आप आपका खुद domain ऐड करना चाहते हैं तब भी आप कर सकते हैं खुद का domain add करने से वेबसाइट जल्दी रैंक होती है।

FAQ – Google Adx Ke Madat Se Paise Kaise Kamaye

Google Adx क्या है?

Google Adx एक प्रकार का बिज्ञापन एक्सचेंज है जो Publisher को को कई विज्ञापन नेटवर्क और विज्ञापनदाताओं को अपनी Advertisement सूची बेचने की अनुमति देता है।

Google Adsense और Google Adx में क्या अंतर है?

देख्या जाये तो Google Ads कार्यक्रम विज्ञापनदाताओं को आकर्षित करने के लिए रेडी किया गया है, और Google AdSense कार्यक्रम प्रकाशक को आकर्षित करने के लिए रेडी किया गया है।

Google Adx Partner क्या है?

Google AdX Partner या Google AdX पुनर्विक्रेता एक 3rd Party Company है Website /Blog को प्रीमियम, उच्च CPM सौदों के साथ एक विज्ञापन बाज़ार, Google Ad एक्सचेंज तक पहुँचने में मदद करती है।

अंतिम सब्द – Google Adx Ke Madat Se Paise Kaise Kamaye

निष्कर्ष – तो दोस्तों आज के इस लेख में हमने google adx से पैसे कैसे कमाए, google adx के बारे में संपूर्ण जानकारी स्टेप बाय स्टेप देखी अगर आप इस आर्टिकल में दिए गए तरीके से काम करते हैं तो आप आसानी से एक वेबसाइट बनाकर और उस पर google adx का aproval लेकर महीने के लखो रुपए कमा सकते हैं अगर आपको हमारे आर्टिकल में कोई गलती दिखती है तो आप इस आर्टिकल में नीचे कमेंट कर सकते हैं।

Hello Guys Welcome To Hindi Me Kaise Ish Website Par Aapko How to guide, Tech, Blogging, Tips and Tricks Guides Hindi Language Ma Aapko Bahut Kuch Sikhne Ko Mielga.

Leave a Comment